प्रेस विज्ञप्ति 5 जनवरी, 2021
दिनाँक 5 जनवरी, 2021, को श्री रामकृष्ण सेवा समिति, मुरादाबाद द्वारा श्री श्री माँ शारदा जयंती के उपलक्ष में आध्यत्मिक सभा का सफलतापूर्वक कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित किया गया। विभिन्न वक्ताओं ने माँ शारदा के व्यक्तितत्व पर प्रकश डाला .ठाकुर रामकृष्ण परमहंस और स्वामी विवेकानन्द के जीवन पर माँ के प्रभाव पर प्रकाश डाला । मा की बातें , माँ शारदा की जीवनी से पाठ किया गया । अन्त मे सुनित सिङ्घ , शुभम खन्ना, दीपक अरोरा, सजल गुप्ता जी ने मा शारदा सङ्किर्तन से समापन किया। श्री जोगिंन्दर सिंह, अनिल अग्र्वाल, सर्थक भट्टाचार्य, आर एस सक्सेना, राम गोपाल शर्मा, आर एस यादव आदि की उपस्थिति सराहनीय रही. प्रतीक बंसल द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया। शुभम खन्ना का व्यवस्था एवं तकनीकी सहयोग रहा।
श्री जोगिंदर सिंह
+919897144907
No comments:
Post a Comment