प्रेस विज्ञप्ति 5 जुलाई, 2020
दिनाँक 5 जुलाई, 2020, श्री रामकृष्ण सेवा समिति, मुरादाबाद द्वारा गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष में वेबिनार सफलतापूर्वक कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित किया गया। वेबिनार का शीर्षक रहा "गुरु के महत्त्व" . विभिन्न वक्ताओं ने ठाकुर रामकृष्ण परमहंस और स्वामी विवेकानन्द के गुरु शिष्य संबंध पर प्रकाश डाला। गुरु शिष्य की प्राचीन परम्परा भारत वर्ष में आज भी निरंतरता के साथ जारी है।मुरादाबाद से श्री जोगिंन्दर सिंह, आवरण अग्रवाल 'श्रेष्ठ', शुभम खन्ना, लखनऊ से श्री अशोक चौहान, दिल्ली से श्री राज मोहन खन्ना, जयपुर से श्री वैभव अग्रवाल और अन्य भक्त गणों ने शिरकत की। प्रतीक बंसल द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया। शुभम खन्ना का व्यवस्था एवं तकनीकी सहयोग रहा।
श्री जोगिंदर सिंह
+919897144907
No comments:
Post a Comment