21 Oct 2017

Glenn McGrath : Incredible

People have talked about this over for 10 years, I have decided to upload it for you all to enjoy. Watch as the magnificent Glenn McGrath works over the batsmen with what can only be described as masterful accuracy, sets him up beautifully and gets the wicket off the 6th ball. This over is described by Steve Bucknor as the best over he has seen, in any cricket. Its not a miracle crazy swing over, or brutal bouncers, its the perfect example of how McGrath became a true master of bowling, in any conditions, anywhere in the world, impeccable record, 563 wickets at 21.64, THAT IS INCREDIBLE!


The most perfect over of fast bowling you will ever see- the famous over from McGrath!



Contact Details:
SRKS, Moradabad
prateekb786@yahoo.co.in
www.facebook.com/SriRamakrishnaSevashramMoradabad2016
www.linkedin.com/in/sri-ramakrishna-sevashrama-moradabad-12126a36
www.youtube.com/channel/UCiYthJsXijeiediCfRbeOnw
+919457971925
#SRKSMoradabad
#InstantInspiration

18 Oct 2017

उस रोज़ 'दिवाली' होती है


जब मन में हो मौज बहारों की
चमकाएँ चमक सितारों की,
जब ख़ुशियों के शुभ घेरे हों
तन्हाई  में  भी  मेले  हों,
आनंद की आभा होती है
*उस रोज़ 'दिवाली' होती है ।*
       जब प्रेम के दीपक जलते हों
       सपने जब सच में बदलते हों,
       मन में हो मधुरता भावों की
       जब लहके फ़सलें चावों की,
       उत्साह की आभा होती है
       *उस रोज़ दिवाली होती है ।*
जब प्रेम से मीत बुलाते हों
दुश्मन भी गले लगाते हों,
जब कहींं किसी से वैर न हो
सब अपने हों, कोई ग़ैर न हो,
अपनत्व की आभा होती है
*उस रोज़ दिवाली होती है ।*
       जब तन-मन-जीवन सज जाएं
       सद्-भाव  के बाजे बज जाएं,
       महकाए ख़ुशबू ख़ुशियों की
      मुस्काएं चंदनिया सुधियों की,
      तृप्ति  की  आभा होती  है
      *उस रोज़ 'दिवाली' होती है .*।               -
--अटलबिहारी वाजपेयी
Contact Details:
SRKS, Moradabad
prateekb786@yahoo.co.in
www.facebook.com/SriRamakrishnaSevashramMoradabad2016
www.linkedin.com/in/sri-ramakrishna-sevashrama-moradabad-12126a36
www.youtube.com/channel/UCiYthJsXijeiediCfRbeOnw
+919457971925

17 Oct 2017

धनतेरस

धनतेरस पर मां लक्ष्मी के साथ भगवान धन्वंतरि और कुबेर की पूजा की जाती है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन नया सामान खरीदने से धन 13 गुना बढ़ जाता है।
कार्तिक माह की त्रयोदशी को धनत्रयोदशी भी कहा जाता है। वैसे तो ये दिन धनतेरस के नाम से प्रख्यात है। दिवाली से दो दिन पहले के इस पर्व पर मां लक्ष्मी के साथ भगवान धन्वंतरि और कुबेर की पूजा की जाती है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन नया सामान खरीदने से धन 13 गुना बढ़ जाता है। धनवंतरी देवताओं के चिकित्सक हैं और चिकित्सा के देवता माने जाते हैं इसलिए चिकित्सकों के लिए धनतेरस का दिन बहुत ही महत्व पूर्ण होता है। धनतेरस की शाम घर के बाहर मुख्य द्वार पर और आंगन में दीप जलाने की प्रथा भी है। इस दिन सोना और चांदी जैसी धातुओं को खरीदना अच्छा माना जाता है। इस मौके पर लोग धन की वर्षा के लिए नए बर्तन और आभूषण खरीदते हैं। ऐसी मान्यता है कि धातु नकारात्मक ऊर्जा को खत्म करती है। इसलिए धनतेरस पर सोना और चांदी खरीदन परंपरा सदियों से चली आ रही है। हालांकि इस मौके पर सिर्फ सोने और चांदी की ही नहीं बल्कि कई अन्य सामान भी लोग खरीदते हैं, कई लोग इस दिन झाडू खरीदना शुभ मानते हैं।
*_पौराणिक मान्यताओं के अनुसार भगवान धनवंतरी के प्रकट होने के उपलक्ष्य में ही धनतेरस का त्योहार मनाया जाता है।_* इसके अलावा और भी कारण हैं जिसकी वजह से धनतेरस का त्योहार मनाया जाता है। कार्तिक कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि के दिन ही धनवंतरी का जन्म हुआ था इसलिए इस तिथि को धनतेरस के नाम से जाना जाता है। धनवंतरी जब प्रकट हुए थे तो उनके हाथो में अमृत से भरा कलश था। भगवान धनवंतरी चूंकि कलश लेकर प्रकट हुए थे इसलिए ही इस अवसर पर बर्तन खरीदने की परम्परा है। इस दिन लोग गणेश और लक्ष्मी को घर लाया जाता है। इस दिन लोग किसी को उधार नहीं देते हैं और ना ही लेते हैं। इस दिन धन की वृद्धि के लिए लोग नई वस्तुएं लेते हैं।
इस दिन लक्ष्मी के साथ-साथ मां धन के देवता कुबेर और यमराज की पूजा भी की जाती है। ऐसा माना जाता है इस दिन अगर मां लक्ष्मी घर आती हैं तो वो हमेशा के लिए रुक जाती हैं। इसलिए इस दिन विशेष पूजा का महत्व होता है। इस दिन यमराज की पूजा का महत्व इसलिए है क्योंकि दिवाली के समय अधिकतर प्रदोष काल का समय होता है। इसलिए शास्त्रों के अनुसार इस दिन जो यमराज को दीपदान करता है उसकी अकाल मृत्यु नहीं होती है।
 *_सुप्रभातम्_*  
 *_हरि ॐ तत्सत्_*  


Contact Details:
SRKS, Moradabad
prateekb786@yahoo.co.in
www.facebook.com/SriRamakrishnaSevashramMoradabad2016
www.linkedin.com/in/sri-ramakrishna-sevashrama-moradabad-12126a36
www.youtube.com/channel/UCiYthJsXijeiediCfRbeOnw
+919457971925

4 Oct 2017

Mahatma Vidura

Barring Krishna, Vidura was most respected as an adviser by the Pandavas, whom he forewarned on various occasions of Duryodhana's plots to exterminate them, such as Duryodhana's plan to burn them alive in the house of wax.
According to Krishna, Vidura was considered as Dharmaraja, which means the lord of truth. Krishna respected Vidura for his devotion to people's welfare, and his proficiency in every sphere of knowledge.


Contact Details:
SRKS, Moradabad
prateekb786@yahoo.co.in
www.facebook.com/SriRamakrishnaSevashramMoradabad2016
www.linkedin.com/in/sri-ramakrishna-sevashrama-moradabad-12126a36
www.youtube.com/channel/UCiYthJsXijeiediCfRbeOnw
+919457971925