6 Oct 2016

M.S.Dhoni – The Untold Story

Watched  the movie  "M.S.Dhoni – The Untold Story" at Wave Cinemas Moradabad. Good work by Sushant Singh Rajput.Anupam Kher as usual best.Watching the movie, understand the concept of "Patience,Purity and Perseverance."
M.S. Dhoni-The Untold Story




Swami Vivekananda has himself said "Truth,purity and unselfishness- wherever these are present, there is no power below or above the sun to crush the possessor thereof.Equipped with these,one individual is able to face the whole universe in opposition."

You know him as M.S.Dhoni, the legendary cricketer. Now, know the journey of his untold story. Watch the official trailer of M.S.Dhoni – The Untold Story here.

M.S. Dhoni - The Untold Story is a bollywood biographical film directed by Neeraj Pandey, releasing on 30th September 2016. Produced by Fox Star Studios and Inspired Entertainment. The film is based on the life of Indian cricketer and the current captain of the Indian national cricket team, Mahendra Singh Dhoni. The film features Sushant Singh Rajput in the leading role as Dhoni, Kiara Advani as Sakshi Dhoni, Disha Patani and Anupam Kher.

Short biography of Mahendra Singh Dhoni from Wikipedia:




महेंद्र सिंह धोनी,  कभी कभी एम् एस धोनी के नाम से जाने जाते हैं (जन्म 7 जुलाई 1981) झारखंड के रांची में हुआ था। वो भारतीय क्रिकेटर तथा भारतीय क्रिकेट दल के वर्त्तमान कप्तान है और भारत के सबसे सफल एकदिवसीय कप्तान हैं। शुरुआत में एक असाधारण उज्जवल व आक्रामक बल्लेबाज़ के नाम पर जाने गए धोनी धीरे-धीरे भारतीय एक दिवसीय के सबसे शांतचित्त कप्तानों में से जाने जाते हैं। उनकी कप्तानी में भारत ने 2007 आईसीसी वर्ल्ड ट्वेंटी ट्वेंटी, 2007-08 कॉमनवेल्थ बैंक सीरीज 2007-2008 के सीबी सीरीज़ औरबॉर्डर-गावस्कर ट्राफीजिसमे भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2-0 में हराया प्रमुख मैच जीते। उन्होंने भारतीय टीम को श्रीलंका और न्यूजीलैंड में पहली अतिरिक्त ओ दी आई सीरीज़ जीत दिलाई.२/९/१४ उन्होंने भारत को २४ साल बाद इंग्लैण्ड वनडे सीरीज मे जीत दिलाई। धोनी ने कई सम्मान वि प्रापत किए है जैसे 2008 में आईसीसी ओ दी आई प्लेयर ऑफ़ थे इयर अवार्ड (प्रथम भारतीय खिलाडी जिन्हें ये सम्मान मिला)राजीव गाँधी खेल रत्नापुरस्कार और 2009 में भारत के चौथे सर्वोच्चा नागरिक सम्मान, पद्मश्री पुरस्कार. साथ ही 2009 में विस्देन के सर्वप्रथम ड्रीम टेस्ट ग्यारह टीम में धोनी को कप्तान का दर्जा दिया गया। उनकी कप्तानी में भारत ने 28 साल बाद एक दिवसीय क्रिकेट वर्ल्ड कप में दुबारा जीत हासिल की। सन् २०१३ मे इनकी कप्तनी मे भारत पहली बार चैपियन ट्रॉफी का विजेता बना। ये दुनिया के पहले ऐसे कप्तान बन गये जिनके पास आईसीसी के सभी कप है। हाल मे ही इन्होंने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया। इनके इस फैसले से क्रिकेट जगत स्तब्ध रह गया। इन्होंने लगा तार दूसरी भार आईसीसी वल्ड कप २०१५ मे भारत का नेत्वत किया और पहली बार भारत ने सभी गु्प मैच जीते साथ ही इनहोंने लगा तार ११ वल्ड कप मैच जीत का रिकार्ड भी बनाया ये भारत के पहले ऐसे कप्तान बन जिन्होंने १०० वनडे मैच जीताऐ हैं। और उन्होनें कहा है की जल्द ही वो एक ऐसा कदम उठाएंगे जो किसी कप्तान ने अपने करीयर में नहीं उठाया वो टीम को २ हिस्सों में बाटेंगे जो खिलाड़ी अच्छा नहीं खेलेगा उसे वो २सरी टीम में डाल देंगे और जो खिलाड़ी अच्छा खेलेगा वो उसे अपनी टीम में रख लेंगे इसमें कुछ नये खिलाड़ी भी आ सकते हैं।